जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून के आईएसबीटी, कारगी चौक और टर्नर रोड में बढ़ती यातायात और जलभराव की समस्याओं के समाधान को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में साफ कहा कि अब बहानेबाजी नहीं चलेगी, धरातल पर बदलाव दिखना चाहिए।
मुख्य फैसले और निर्देश:
- आईएसबीटी सुधार:
- आईएसबीटी के एंट्री और एग्जिट गेट का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
- परिसर के अंदर ही यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की व्यवस्था होगी। बाहर ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
- सड़क सुधार और जलभराव प्रबंधन:
- कारगी चौक और सहारनपुर रोड की सड़कों का चौड़ीकरण प्राथमिकता पर होगा।
- जलभराव की समस्या का समाधान मानसून से पहले हर हाल में पूरा करने के निर्देश।
- यातायात नियंत्रण:
- फ्लाईओवर पर डिवाइडर लगाने और कारगी रोड पर सुगम यातायात व्यवस्था के निर्देश।
- वाहन स्टॉपेज केवल तय स्थानों पर ही होंगे। इसका पालन न करने वालों के लाइसेंस निलंबित और वाहन सीज किए जाएंगे।
- ड्रोन से निगरानी:
- आईएसबीटी और आसपास के क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था का ड्रोन कैमरों से निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने देखा कि कई वाहन अव्यवस्थित खड़े हैं और सड़कों पर जाम का कारण बन रहे हैं।
सख्त कार्रवाई के आदेश:
जिलाधिकारी ने आरटीओ और परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि अव्यवस्थित वाहनों के खिलाफ तत्काल अभियान चलाएं। तय स्टॉपेज पर ही यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की सख्ती से निगरानी की जाएगी।
बैठक में हुई चर्चा:
बैठक में लोनिवि, नगर निगम, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों ने समस्याओं और समाधान पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने जलभराव और सड़क सुधार से जुड़ी सभी परियोजनाओं को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए।
उपस्थित अधिकारी:
इस बैठक में अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, यातायात पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, एनएचआई के रोहित पंवार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी सविन बंसल का साफ संदेश है कि देहरादून की सड़कों और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, और इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।